Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कुंभ में भीड़ बढ़ी, छुट्टियां बढ़ाई

mahakumbh 2025

प्रयागराज। आमतौर पर माना जाता है कि माघी पूर्णिमा के बाद कुंभ का समापन शुरू हो जाता है लेकिन इस बार माघी पूर्णिमा के बाद पहले सप्ताहांत में बड़ी भीड़ पहुंच गई। रविवार की छुट्टी के चलते महाकुंभ में जबरदस्त भीड़ जुटी। एक दिन पहले शनिवार की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बावजूद रविवार को भीड़ में कमी नहीं आई। इस बीच रविवार को संगम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव दूसरी नाव से टकरा कर पलट गई। इसमें पांच लोग डूबने लगे। एनडीआरएफ ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

महाकुंभ में बढ़ती भीड़ की वजह से आठवीं तक के स्कूलों में चार दिन की छुट्‌टी और बढ़ा दी गई है। अब 20 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय रविवार को इटावा में थे। वहां उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के महाकुंभ पहुंचने के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘19 फरवरी को हम लोग जा रहे हैं’। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रविवार को महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने हेलीकॉप्टर से शहर के बाहर से लेकर मेला क्षेत्र तक का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से कहा कि वे गाड़ी सड़क पर नहीं, पार्किंग में ही खड़ी करें। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को संगम में डुबकी लगाई।

Exit mobile version