Congress Election Commission: कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों के बाद मतदान से लेकर मतगणना तक की प्रक्रिया में गंभीर खामियों के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है। कांग्रेस ने गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस ने शुक्रवार, 29 नवंबर को चुनाव आयोग को पत्र लिखा और व्यक्तिगत सुनवाई की मांग की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मतदाताओं को मनमाने ढंग से जोड़ा और हटाया गया।
कांग्रेस का आरोप है कि मतदाता सूची में मनमाने बदलाव की वजह से जुलाई 2024 से नवंबर 2024 के बीच महाराष्ट्र में मतदाता सूची में करीब 47 लाख नए मतदाता शामिल किए गए।
also read: eggs Benefits: सर्दियों में अंडे खाने वाले सावधान, अंडे ही खा रहे है या…
कांग्रेस का कहना है कि 50 विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 50 हजार नए वोटर्स जोड़े गए, उनमें से 47 सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन और उसके सहयोगियों ने जीत दर्ज की।
गौरतलब है कि मनमाने तरीके से मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने की शिकायत उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भी की थी और अभी हाल ही में दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भी की है।
बहरहाल, कांग्रेस ने मतदान के आंकड़ों पर भी सवाल उठाया है। कांग्रेस ने चिट्ठी में लिखा है कि 20 नवंबर 2024 को शाम पांच बजे तक महाराष्ट्र में वोटिंग प्रतिशत 58.22 था, जो रात 11.30 बजे तक बढ़ कर 65.02 फीसदी हो गया।
फाइनल रिपोर्ट में 66.05 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। यह फाइनल रिपोर्ट वोटों की गिनती से कुछ घंटे पहले ही जारी हुई। कांग्रेस का आरोप है कि एक घंटे में यानी शाम पांच से छह बजे के बीच करीब 76 लाख वोट डाले गए।