बीजिंग। अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वॉर में चीन ने बहुत बड़ा कदम उठाया है। चीन ने अपनी विमानन कंपनियों को विमान बनाने वाली अमेरिरकी कंपनी बोइंग से नए विमानों की डिलीवरी नहीं लेने के आदेश दिए हैं। ‘ब्लूमबर्ग’ की रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग ने अमेरिका में बनने वाले विमान के पार्ट्स और उपकरण की खरीद रोकने का आदेश भी दिया है।
माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाने की जवाबी कार्रवाई के तौर पर चीन ने यह कदम उठाया है।
चीन का अमेरिका से व्यापार युद्ध, रोक जारी
गौरतलब है कि बोइंग अमेरिका की सबसे बड़ी निर्यात कंपनी है और यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी डिफेंस डील करने वाली कंपनी भी है। बहरहाल, चीन ने अमेरिका के साथ बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच सात कीमती धातुओं के निर्यात पर भी रोक लगा दी है।
ये मटेरियल ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर और एयरोस्पेस बिजनेस के लिए बेहद अहम हैं। चीन के इस फैसले से दुनिया भर में मोटर गाड़ियों, एयरक्राफ्ट, सेमीकंडक्टर और हथियार बनाने वाली कंपनियों पर असर पड़ेगा। ये महंगे हो जाएंगे।
Also Read: चोकसी का होगा प्रत्यर्पण?
Pic Credit: ANI