Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुंबई हवाईअड्डे पर एक निजी विमान फिसला, 3 घायल

Charter Plane Crash :- विशाखापत्तनम से मुंबई आ रहे छह यात्रियों और दो चालक दल वाला एक निजी व्यावसायिक विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रन पर फिसल गया। इस दुर्घटना में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वीटी-डीबीएल, एक गैर-अनुसूचित चार्टर लियरजेट व्यावसायिक विमान है, जो लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त शाम करीब 5.30 बजे भारी बारिश हो रही थी और विजिविलिटी काफी कम थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ। उड़ान संचालन निलंबित कर दिया गया है और तीन घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य यात्रियों और चालक दल के बारे में जानकारी की प्रतीक्षा है। घटना के बाद मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस और हवाई अड्डे की बचाव और राहत टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि यह विमान करीब 14 साल पुराना है और इसका संचालन वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है। (आईएएनएस)

Exit mobile version