Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीबीएसई के छात्रों को 15 मार्च की परीक्षा में छूट

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 15 मार्च को हिंदी की परीक्षा देने वाले छात्रों को विशेष छूट देने की घोषणा की है। सीबीएसई ने कहा है कि अगर छात्र होली के अगले दिन 15 मार्च को परीक्षा देने में असमर्थ हों तो वे परीक्षा छोड़ सकते हैं। उनके लिए आगे की किसी तारीख पर परीक्षा लेने की व्यवस्था की जाएगी।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया है कि सीबीएसई को सूचना मिली है कि देश के अधिकांश हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। कुछ जगह पर यह 15 मार्च को भी है। इसलिए इसका प्रभाव 15 मार्च तक रह सकता है। ऐसे में कुछ छात्रों को परीक्षा देने में कठिनाई हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह फैसला किया है कि जिन छात्रों के लिए 15 मार्च को परीक्षा देना संभव नहीं है, वो इस तिथि को परीक्षा में शामिल न होने का विकल्प चुन सकते हैं।

ऐसे छात्रों को विशेष परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सीबीएसई की नीति के तहत राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए ऐसी परीक्षा आयोजित की जाती है। गौरतलब है कि 15 मार्च को 12वीं के हिंदी कोर और हिंदी ऐच्छिक की परीक्षा निर्धारित है। सीबीएसई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर यह जानकारी पोस्ट की है।

Exit mobile version