Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक आज

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मंत्रिपरिषद की एक अहम बैठक सोमवार को करेंगे। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में यह बैठक प्रगति मैदान के नए बने कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसी कन्वेंशन सेंटर में सितंबर में जी 20 देशों की बैठक होने वाली है। बहरहाल, 20 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र से पहले मोदी की मंत्रिपरिषद की इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं और उससे पहले सरकार और संगठन दोनों जगह बड़े बदलाव की चर्चा हो रही है।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक का एजेंडा नहीं जाहिर किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें मोदी अपने मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा कर सकते हैं। इसके अलावा मॉनसून सत्र की रणनीति और साल के अंत में होने वाले चुनावों को लेकर भी चर्चा हो सकती है। बताया जा रहा है कि मोदी अपने मंत्रिपरिषद में फेरबदल कर सकते हैं। इस बैठक के बाद फेरबदल होने की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते 28 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ बैठक की थी। उससे पहले संगठन के शीर्ष नेताओं की दो लंबी बैठकें हुई थीं। इसके बाद जेपी नड्डा के संगठन और मोदी सरकार में फेरबदल की अटकलें तेज हो गईं। कुछ राज्यों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जा सकते हैं।

Exit mobile version