Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ब्राजील में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 62 मरे!

साओ पाउलो। ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में शुक्रवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 62 लोग सवार थे। स्थानीय टीवी स्टेशन ‘ग्लोबोन्यूज’ ने यह जानकारी दी। समाचार पोर्टल ने इससे पहले दिन में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें विमान अपनी धुरी पर घूमना शुरू करता है, गिरता है और फिर जमीन से ऊपर घना धुआं उठता दिखाई देता है।

समाचार पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, 58 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों वाला विमान साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “अभी भी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि दुर्घटना कैसे हुई या विमान में सवार लोगों की वर्तमान स्थिति क्या है।” स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि विमान एक आवासीय इमारत पर उतरा।

ब्राज़ील के ग्लोबोन्यूज़ टेलीविज़न नेटवर्क ने घरों से भरे एक बड़े क्षेत्र में आग और धुएं के मलबे की तस्वीरें दिखाईं। पुलिस और अग्निशमन सेवाएँ घटनास्थल पर हैं और स्थानीय अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है। ट्रैकिंग वेबसाइट प्लाईटरडार-24 के अनुसार, विमान 2010 में बनाया गया था और स्थानीय समयानुसार 11:56 बजे कैस्केवेल से रवाना हुआ था। विमान से आखिरी सिग्नल करीब डेढ़ घंटे बाद मिला।

Exit mobile version