Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी के पॉडकास्ट से ट्रंप और चीन दोनों खुश

pm modi podcast

नई दिल्ली। अमेरिका के पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन को दिए तीन घंटे के लंबे इंटरव्यू को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी प्रतिक्रिया हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इससे इतने खुश हुए कि उन्होंने सोशल मीडिया में इसे साझा किया है तो चीन ने भी इसकी तारीफ की है। गौरतलब है कि अपने इंटरव्यू में मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की जम कर तारीफ की थी तो चीन के बारे में भी कहा था कि उससे दुश्मनी की बजाय प्रतिस्पर्धा करने की जरुरत है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट इंटरव्यू सोशल मीडिया में शेयर किया है। हालांकि इसके साथ ट्रंप ने कोई कैप्शन नहीं दिया। अमेरिका के यूट्यूबर लेक्स फ्रिडमैन के साथ हुए यह इंटरव्यू रविवार को लाइव किया गया। इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप की तारीफ की थी। मोदी ने कहा था, ‘ट्रंप और मेरे बीच विश्वास का अटूट रिश्ता है। हम आमने-सामने भले ही न मिलें, पर हमारा डायरेक्ट और इनडायरेक्ट कनेक्शन होता रहता है’।

इस पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और चीन संबंधों पर भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए। टकराव के बजाय भारत और चीन को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में शामिल होना चाहिए। चीन ने इस बयान की तारीफ की है। चीन की सरकारी मीडिया ‘ग्लोबल टाइम्स’ की रिपोर्ट में एक विशेषज्ञ ने कहा है कि मोदी का यह बयान दोनों देशों के संबंधों के लिए व्यावहारिक और सकारात्मक नजरिया है। उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ सहयोग हो सकता है। चीन और भारत दुनिया में अहम रोल में और किसी न किसी तरह से दुनिया में अपना योगदान करते हैं। दोनों पुरानी संस्कृतियां हैं और दोनों देशों ने एक दूसरे से सीखा है।

Exit mobile version