Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भाजपा ने आयोग से की राहुल की शिकायत

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शिकायत की है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में झूठे आरोप लगा रहे हैं इसलिए उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि चुनाव आयोग को अगले सप्ताह महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव के लिए राहुल गांधी को ‘प्रचार के दौरान झूठ बोलने’ पर फटकार लगानी चाहिए। उनकी निंदा करनी चाहिए और उन्हें भविष्य के लिए भी चेतावनी देनी चाहिए।

मेघवाल ने कहा- हमने चुनाव आयोग को बताया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में झूठ बोला है। राहुल गांधी बोलते हैं कि भाजपा संविधान को कुचलना चाहती है, यह पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आगे कहा- ‘एप्पल के आईफोन और बोइंग के हवाई जहाज महाराष्ट्र की कीमत पर अन्य राज्यों में बनाए जा रहे हैं’ यह आरोप पूरी तरह से झूठ है। राहुल को नोटिस जारी होने के बाद भी वह लगातार इस तरह के बयान दे रहे हैं।

Exit mobile version