Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बाइडेन ने ट्रंप पर बोला हमला कहा- हम रूस के आगे नहीं झुकेंगे

Joe Biden Attack

वाशिंगटन। अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) होने हैं। इससे पहले वहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है। इसी बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने 2021 के कैपिटल दंगे का जिक्र कर कहा कि वह अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के सामने किसी भी कीमत पर नहीं झुकेंगे। Joe Biden Attack

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा अभी हाल ही में रूस और नाटो पर की गई टिप्पणी की आलोचना की। डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अपना हमला तेज करते हुए बाइडेन ने कहा कि ट्रंप अमेरिका में अराजकता फैलाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इस देश में कोई ठिकाना नहीं मिलेगा।

बाइडेन ने कहा कि रिपब्लिकन व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के सामने झुक गया है, लेकिन मैं नहीं झुकूंगा। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन, नाटो, अर्थव्यवस्था, गर्भपात अधिकार और यूएस मैक्सिको सीमा पर खुलकर अपनी राय सार्वजनिक की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर वह दोबारा चुने गए, तो वह देश भर में गर्भपात के अधिकारों को बहाल करने के लिए काम करेंगे।

गाजा युद्ध पर बाइडेन ने अपनी राय साझा करते हुए कहा कि यह इजराइल का मौलिक अधिकार है कि वह अपने नागरिकों को सुरक्षित रखे। जो बाइडेन के भाषण का किसी ने समर्थन तो किसी ने आलोचना की। ट्रूथ सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा स्टेट ऑफ द यूनियन में “जबरदस्त गलतबयानी और झूठ” शामिल है और लोग इसे जानते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि देश के लोग इस बात को भलीभांति जानते हैं कि 5 नवंबर देश के इतिहास में बहुत मायने रखता है। टेक्सस रिपब्लिकन मोनिका डी ला क्रूज़ ने कहा बाइडेन को लगता है कि वो जो कुछ भी कह रहे हैं, बिल्कुल सही कह रहे हैं, लेकिन हम जानते हैं कि उन्होंने कुछ भी सच नहीं कहा है। बाइडेन के सहयोगी डेलावेयर सीनेटर क्रिस कून्स ने कहा कि बाइडेन फिर से चुने जाने के लिए अपना केस बना रहे हैं। क्रिस कून्स ने कहा, बाइडेन के भाषण में ऊर्जा, उम्मीद और सकारात्मकता थी।

यह भी पढ़ें:

सुधा मूर्ति बनीं राज्यसभा सांसद, राष्ट्रपति ने मनोनित किया

युवाओं को राहुल की पांच गारंटी

Exit mobile version