Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी

Delhi Election 2025

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार दिल्ली की मतदाता सूची से नाम काटने और नए नाम जोड़ने के आरोप दोहराए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग को चिट्ठी भी लिखी है। केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा- दिल्ली में भाजपा ने ऑपरेशन कमल शुरू कर दिया है। वे इस बार फर्जी वोटिंग के सहारे जीतने का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने कहा- पिछले 15 दिनों में मतदाताओं के आंकड़ों में गड़बड़ी देखने को मिली है। इस दौरान पांच हजार नाम कटवाने और साढ़े सात हजार नए नाम जुड़वाने को लेकर चुनाव आयोग को आवेदन दी गई है।

इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि भाजपा ने उनकी पत्नी अनीता सिंह का भी वोटर लिस्ट से नाम कटवाने की एप्लिकेशन दी है। जबकि वे नई दिल्ली विधानसभा की वोटर हैं। आप का आरोप है कि नई दिल्ली विधानसभा में पिछले 15 दिनों में भाजपा ने पांच हजार मतदाताओं का नाम कटवाने की एप्लिकेशन डाली है। वहीं साढ़े सात हजार नए वोटर्स का नाम जुड़वाने की एप्लिकेशन भी दी है।

केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मेरी विधानसभा में कुल वोटर्स एक लाख छह हजार हैं। इसमें से पांच फीसदी वोटर्स का नाम डिलीट करवा रहे हैं। साढ़े सात फीसदी वोटर्स के नाम जुड़वा रहे हैं। ऐसे में अब चुनाव ही क्यों करा रहे हैं। चुनाव के नाम पर इस देश में खेल हो रहा है। उन्होंने कहा- अगर 12 फीसदी वोट इधर से उधर कर देंगे तो बचेगा क्या। अगर आंकड़ों में गड़बड़ी है तो चुनाव आयोग पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह लग जाता है।

Exit mobile version