Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आंध्र में किसानों को हर साल 20 हजार रुपए मिलेंगे

pawan kalyan

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने किसानों के लिए बहुत बडी घोषणा की है। सरकार ने अगले वित्त वर्ष के बजट में किसानों को हर साल 20 हजार रुपए देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार किसानों को साल में छह हजार रुपए यानी पांच सौ रुपया महीना देती है। दूसरी ओर आंध्र प्रदेश सरकार ने इससे तीन गुने से ज्यादा रकम हर साल देने का वादा किया है। इसके अलावा भी चंद्रबाबू नायडू सरकार ने अपने बजट में कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है।

आंध्र प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शुक्रवार को अपना बजट पेश किया। इसमें किसानों को हर साल 20 हजार रुपए देने की घोषणा के साथ साथ मछुआरों की वित्तीय राहत को दोगुना करने और 12वीं कक्षा तक के बच्चों को 15 हजार रुपए हरर साल देने के प्रस्ताव शामिल हैं। आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री पी केशव ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल 3.22 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया।

Exit mobile version