नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। आप की दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के दूसरे नंबर के नेता मनीष सिसोदिया पटपड़गंज की जगह अब जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वे तीन बार पटपड़गंज से चुनाव जीते लेकिन पिछली बार के कांटे के मुकाबले से घबरा कर उन्होंने सीट बदल दी है। उनकी सीट पर हाल में ही आप में शामिल हुए कोचिंग संचालक अवध ओझा चुनाव लड़ेंगे।
बहरहाल, आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची में 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं, जबकि तीन प्रत्याशियों की सीट बदली गई है। पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। पहले वे पटपड़गंज से चुनाव लड़ते थे। आप ने ओझा को पटपड़गंज से उतारा है। ओझा ने जो दिसंबर को ही पार्टी जॉइन की थी। आप ने तिमारपुर से मौजूदा विधायक दिलीप पांडेय की भी टिकट काट दी है। उनकी जगह दो दिन पहले भाजपा से आप में शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है कि आप की पहली सूची 21 नवंबर को आई थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम थे। इसमें भाजपा और कांग्रेस से आए छह लोगों को टिकट दिया गया है। इस तरह आप ने अब तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। 2020 चुनाव में इनमें से 27 सीटों पर आप और चार पर भाजपा के विधायक जीते थे। आप ने इस बार 27 विधायकों में से 24 के यानी 89 फीसदी टिकट काट दिए हैं। आप ने तीन विधायकों की सीट बदली है। वहीं, जिन चार सीटों पर पार्टी हारी थी, उनमें से दो पर पिछली बार हार चुके प्रत्याशी को ही दोबारा टिकट दिया है।