Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जर्मन शरण केंद्र में आग लगने से एक की मौत, तीन घायल

German Asylum Center :- दक्षिणी जर्मन राज्य बवेरिया के कस्बे नॉर्डलिंगन में एक शरण केंद्र में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि रविवार को लगी आग के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है। यह स्थान अब रहने योग्य नहीं है। यहां के लगभग 50 निवासियों को अस्थायी रूप से एक हॉल में रखा गया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version