Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Weight Loss Vegetables: जानिए सर्दियों में वजन घटाने वाली सबसे असरदार सब्जियां

Weight Loss Vegetables

Weight Loss Vegetables: सर्दियों में वजन घटाना आसान होता है। इस सीजन में फाइबर से भरपूर हरी सब्जियों का सीजन होता है। जो वजन घटाने में मददगार होती है। सर्दियों में सलाद के कई ऑप्शन होते हैं। आप गाजर मूली से लेकर चुकंदर खीरा तक कई चीजों को सलाद के रूप में कच्चा खा सकते हैं। सर्दियों में ऐसे फल भी मिलते हैं जो वेट लॉस में मदद करते हैं। इसलिए अगर आप वजन घटाने का प्लान कर रहे हैं तो आप सब्जियों का जूस, सूप और कई दूसरी तरह से खाकर वजन घटा सकते हैं, तो आइए जानते हैं वजन घटाने वाली सब्जियों के बारे में…

सर्दियों में वजन घटाने वाली सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियां: ठंड में हरी पत्तेदार सब्जियों को डाइट में जरूर शामिल करें। हरी पत्तेदार सब्जियां अगर आप पेटभरकर भी खाते हैं तो इससे वजन कम होता है। हरी सब्जियों में भरपूर विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं। आप पालक, बथुआ, मेथी, सरसों और साग वाली पत्तेदार सब्जियों को डाइट में शामिल करें।

ब्रोकली: सर्दियों में हरे रंग की ब्रोकली भी आने लगती है। वजन घटाने में ब्रोकली असरदार साबित होती है। ब्रोकली को स्टीम करके या फिर सलाद और सूप के रूप में खा सकते हैं। ब्रोकली में भरपूर न्यूट्रीशन पाए जाते हैं।

also read: New Year Celebration in Goa: बीच के साथ इन खास जगहों की भी करें सैर

शलगम: इन दिनों शलगम भी बिकने लगती है। सर्दियों में शलगम का सेवन जरूर करना चाहिए। शलगम खाने से वजन कम होता है। शलगम में फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है। इसे खाने के बाद काफी देर तक पेट भरा रहता है और भूख कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

चुकंदर: सलाद के रूप में सर्दियों में चुकंदर जरूर खाएं। चुकंदर खाने से आयरन की कमी पूरी होती है। हीमोग्लोबिन बढ़ाने में चुकंदर मदद करती है। चुकंदर खाने से मोटापा भी कम होता है।

शकरकंद: कुछ लोग कहते हैं कि शकरकंद मीठी होती है तो इसे खाने से वजन बढ़ सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है शकरकंद वजन घटाने में असरदार सब्जी है। शकरकंद खाने से क्रेविंग कम होती है। फाइबर रिच सब्जी होने के कारण शकरकंद खाने से काफी देर तक पेट भरा रहता है।

also read: महादेव शिव का चमत्कार, इस मंदिर में रहस्यमय तरीके से बढ़ रही नंदी महाराज की मूर्ति

Exit mobile version