Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

महाकुंभ के दौरान पर्यटकों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) को भव्य और दिव्य बनाने के लिए योगी सरकार युद्धस्तर पर जुटी हुई है। महाकुंभ में 41 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं तैयार की जा रही है। योगी सरकार कुंभ क्षेत्र में 10 हजार से अधिक की क्षमता वाली टेंट सिटी बना रही है। वहीं, पर्यटन विभाग (Tourism Department) की ओर से होटलों में अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं। बीते दिनों जिला प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान 41 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया था, जिसके बाद योगी सरकार ने प्रशासन को सभी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। Prayagraj Mahakumbh

राज्य पर्यटन विकास निगम प्रयागराज के वरिष्ठ प्रबंधक डीपी सिंह (DP Singh) ने बताया कि कुल 347.41 लाख की लागत से होटलों का कायाकल्प किया जा रहा है, जिसमें सुविधाओं का विस्तार और सौंदर्यीकरण शामिल है। इसके साथ ही होटलों में लाइटिंग का काम किया जा रहा है। होटल के 20 कमरों का रिनोवेशन और बैंक्वेट हॉल का रिनोवेशन के अलावा रिसेप्शन एरिया को सजाया जा रहा है। साथ ही होटल में किचेन और पार्किंग स्थल को नये सिरे से तैयार किया जा रहा है।

ये सभी काम सितंबर महीने तक पूरे कर लिए जाएंगे। संगम नगरी में यमुना तट पर स्थित होटल राही त्रिवेणी पर्यटकों और श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पहली पसंद हैं, क्योंकि होटल से यमुना नदी का व्यू इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है। यूपी पर्यटन विकास निगम की तरफ से भी एक नई बिल्डिंग के निर्माण का काम चल रहा है। इसमें 18 कमरे बनाए जा रहे हैं। इन तमाम कामों के लिए योगी सरकार की ओर से 560.70 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

इंडोनेशिया के सुलावेसी में भूस्खलन से 14 ग्रामीणों की मौत

सुष्मिता सेन ने अपने जीवन का मंत्र शेयर किया

Exit mobile version