Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Sawan Shivratri 2024: सावन शिवरात्रि आज, महादेव को प्रसन्न करने के लिए इस विधि से करें अभिषेक

Sawan Shivratri 2024

Sawan Shivratri 2024: महादेव का प्रिय माह सावन का महीना चल रहा है. इस महीने में सभी भक्त अपने अराध्य को प्रसन्न करने के लिए अनकों यत्न करते है. सावन का महीना शिव-पार्वती को समर्पित होता है. सावन के महीने में सोमवार और सभी त्योहारों का अत्यंत महत्व होता है. आज 2 अगस्त को सावन की शिवरात्रि मनाई जा रही है. इस बार शिवरात्रि पर हर्षण योग के साथ त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथियों का भी संयोग बन रहा है. शिवरात्रि के दिन महादेव के जलाभिषेक से त्रिविध तापों का नाश होगा.

सावन की शिवरात्रि का महत्व भी महाशिवरात्रि के समान ही होता है. इस दिन अलग-अलग प्रकार से शिवार्चन करने से लोगों के विविध मनोरथ पूर्ण होंगे. इस बार कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत दो अगस्त को दोपहर 3:26 बजे से हो रही है. इस तिथि का समापन तीन अगस्त को दोपहर 3:50 बजे होगा. मासिक शिवरात्रि की पूजा निशा काल में करने का विधान है. ऐसे में मासिक शिवरात्रि का व्रत दो अगस्त शुक्रवार को ही किया जाएगा.

शिवरात्रि की पूजन विधि

1. सावन की शिवरात्रि पर सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर पीले या सफेद रंग का वस्त्र धारण करें
2. भगवान शिव, देवी पार्वती, गजानन, कार्तिकेय और नंदी की पूजा करें
3. शिव परिवार को पंचामृत से स्नान करवाकर बेल पत्र,फल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य और इत्र अर्पित करें
4. इस दिन शिवाष्टक का पाठ अवश्य करना चाहिए, आरती के साथ पूजा संपन्न करें

ऐसे करें महादेव का अभिषेक

1. दूध, दही, शहद, शक्कर और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें
2. इसके बाद जल धारा अर्पित कर धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें
3. संतान प्राप्ति के लिए : शिवलिंग पर घी अर्पित करें
4. जल धारा अर्पित कर संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें
5. विवाह के लिए : शिवलिंग पर 108 बेल पत्र अर्पित करें
6. हर बेल पत्र के साथ ”नमः शिवाय” का उच्चारण करें

also read: सावन जाने से पहले इन पोधों को जरूर घर में लगाएं, महादेव को है अतिप्रिय

Exit mobile version