Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सोमवती अमावस्या पर हर की पैड़ी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

हरिद्वार। आज इस साल की पहली सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya) है। हरिद्वार में आज सोमवती अमावस्या मेले के अवसर पर हर की पेडी (Har Ki Ped) समेत विभिन्न गंगा घाटों (Ganga ghats) पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ जमा है और बड़ी तादाद में तीर्थयात्रियों ने सोमवती अमावस्या मेले के अवसर पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य किया। हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ का नजारा देखते बनता था हर कदम तीर्थयात्रियों का हर की पैड़ी गंगा तट की ओर बढ़ रहा था हर की पैड़ी पर सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और दान का खास महत्व है। इसलिए दूर-दूर श्रद्धालु पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 16 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है। 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात किए गए।

Exit mobile version