Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हरिद्वार में महाशिवरात्रि से पहले कांवड़ियों की उमड़ी भीड़

Mahashivratri Crowd

हरिद्वार। महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को है। इसको लेकर देवभूमि में अलौकिक नजारा देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में शिवभक्त हर की पैड़ी से जल भरकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए जा रहे हैं। स्थानीय लोग शिवभक्तों का जोरदार स्वागत कर रहे हैं। Mahashivratri Crowd

कांवड़ियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने रूट डायवर्जन (Route Diversion) कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कावड़ यात्रा को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) और कांवड़ मेले को देखते हुए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है। पुलिस को अलर्ट मोड (Alert Mode) पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

अश्विन की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है: रोहित

कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर शर्मा को एआईसीसी पद से हटाया गया

Exit mobile version