Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ कल, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

Karwa Chauth 2024

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस साल चंद्रोदय रात 8:18 बजे होगा। पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5:50 से 7:28 बजे तक रहेगा।

मान्यता है कि करवा चौथ पर चंद्रमा की पूजा करने से कुंडली में चंद्र बलवान होता है, जिससे मानसिक शांति और ऊर्जा प्राप्त होती है। इस व्रत से दांपत्य जीवन में प्रेम, विश्वास और सामंजस्य का विकास होता है, जिससे पति-पत्नी के रिश्ते और मजबूत होते हैं।

also read: विस्तारा के विमान को फिर बम से उड़ाने की धमकी

पूजा की विधि

करवा चौथ के दिन पूजा के लिए शुद्ध और कच्ची पीली मिट्टी से भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की मूर्तियां बनाकर एक लाल कपड़े पर चौकी पर स्थापित की जाती हैं। ज्योतिषाचार्य अनीता पाराशर के अनुसार, इस पर्व पर चौथ माता और चंद्र देवता की भी विशेष पूजा की जाती है। (Karwa Chauth 2024)

पूजन विधि

माता पार्वती को लाल चुनरी, सिंदूर, बिंदी और सुहाग का सामान अर्पित करें।
भगवान शिव और गणेश जी को चंदन, अक्षत (चावल), पुष्पमाला और अन्य पूजन सामग्री अर्पित करें।
पूड़ी, लड्डू, मेवा और हलवे का भोग अर्पित करें।
करवा चौथ की पौराणिक कथा पढ़कर आरती करें।

व्रत का पारण और आशीर्वाद

पूजा के बाद घर के बड़े-बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लें। चंद्रोदय के समय चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करें और उसके बाद व्रत का पारण करें। इस पवित्र अनुष्ठान से दांपत्य जीवन में प्रेम और विश्वास बढ़ता है, और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। (Karwa Chauth 2024)

राशि के अनुसार करें शृंगार

ज्योतिषाचार्य पूनम वार्ष्णेय ने बताया कि इस दिन राशि के अनुसार भी शृंगार किया जा सकता है।

– मेष और वृश्चिक राशि वाली महिलाएं विशेष रूप से लाल रंग के परिधान धारण कर सकती हैं।
– वृष एवं तुला राशि वाली महिलाएं गुलाबी एवं चमकीले रंगों के वस्त्र धारण कर सकती हैं।
– मिथुन एवं कन्या राशि वाली महिलाएं हरी चूड़ियां, हरी साड़ी एवं हरे रंग के आभूषण पहन सकती हैं।
– कर्क राशि वाली स्त्रियों को पीली साड़ी, मोती की माला एवं चांदी के आभूषण धारण करना शुभ रहेगा।
– सिंह राशि वाली महिलाएं नारंगी रंग की साड़ी और शृंगार कर पूजन सकती हैं।
– धनु एवं मीन राशि वालों के लिए पीले रंग के वस्त्र एवं आभूषण धारण करना शुभ रहेगा।
– मकर एवं कुंभ राशि वाली महिलाओं को आंखों में काजल लगाना चाहिए।

Exit mobile version