Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

World Saree Day: कार से महंगी इन 5 भारतीय साड़ियों की कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

World Saree Day

World Saree Day: साड़ी भारतीय संस्कृति का ऐसा परिधान है, जो दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुका है। यह केवल एक परिधान नहीं, बल्कि भारतीय महिलाओं की सुंदरता, गरिमा और पहचान का प्रतीक है।

समय के साथ साड़ियों में भी कई वैरायटी आ गई हैं, और अब विदेशी महिलाएं भी साड़ी पहनने का शौक रखती हैं।

हर साल 21 दिसंबर को वर्ल्ड साड़ी डे मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य साड़ी की खासियत और इसे बनाने वाले हुनरमंद कारीगरों के प्रति जागरूकता फैलाना है। आम महिलाओं से लेकर सेलेब्स तक, हर किसी की अलमारी में साड़ी जरूर होती है।

इस खास दिन पर, आइए जानते हैं भारत की कुछ ऐसी महंगी साड़ियों के बारे में, जिनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ये साड़ियां इतनी खास हैं कि उनकी कीमत कार से भी ज्यादा है…..

also read: Christmas Day 2024: हर साल 25 December को ही क्यों मनाते हैं क्रिसमस डे, जानें वजह

कांचीपुरम साड़ी

कांचीपुरम साड़ी भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु से आती हैं. यह अपने बेहतरीन सिल्क और शानदार कारीगरी के लिए प्रसिद्ध हैं.

जब साड़ी में सोने या चांदी के धागे से कढ़ाई की जाती है, तो इनकी कीमत लाखों में पहुंच जाती है. कांचीपुरम सिल्क की कीमत साड़ी 1 लाख से 10 लाख रुपए तक की होती है.

पाटन पटोला साड़ी

गुजरात से ताल्लुक रखती ये साड़ी भी भारत की सबसे महंगी साड़ियों में शामिल है. ये पटोला साड़ी गुजरात के पाटन में बनाई जाती है. ये साड़ी डबल इकत तकनीक से बनाई जाती है.

इसे तैयार करने में काफी समय लग जाता है. 6 गज की इस साड़ी के लिए ताने-बाने के धागों पर टाई-डाइड डिज़ाइन तैयार करने में 3 से 4 महीने का समय लग जाता है. इसकी कीमत 2 से 10 लाख रुपए तक होती है.

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी भारत के सबसे प्रसिद्ध और महंगे साड़ी ब्रांड्स में से एक है. बनारसी साड़ियां बनारस (वाराणसी) में तैयार होती हैं. इन्हें बनाने में रेशमी धागे और सोने-चांदी की तारों का इस्तेमाल किया जाता है.

इस साड़ी को पहनकर एकदम रॉयल लुक मिलता है. आपको बता देंकि कुछ बनारसी साड़ियों की कीमत 50 हजार से 5 लाख रुपए तक हो सकती है.

मूंगा सिल्क साड़ी

मूंगा सिल्क साड़ी असम के पांरपरिक परिधानों में से एक है. इस साड़ी को खूबसूरत असामी मोटिफ्स से सजाया जाता है.

बता दें कियह साड़ी पीले और गोल्डन चमकीले टेक्सचर में आती हैं, जो सालों-साल तक खराब नहीं होती. बाजार में ये साड़ी 2 हजार रुपए से शुरू होकर 2 लाख रुपए तक जाती है

जरदोज़ी वर्क साड़ी

यह एक तरह की हाथ से की गई एंब्रायडरी होती है, जिसमें सोने और चांदी के धागों से कढ़ाई की जाती है. इसमें बीड्स, सेक्विन्स और स्टोन्स का इस्तेमाल भी होता है.

जरदोज़ी वर्क साड़ी खासतौर पर वेडिंग या फिर स्पेशल सेरेमनी के लिए बनाई जाती है. इसकी कीमत 2 लाख से 15 लाख है.

Exit mobile version