राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

elon musk का नया कीर्तिमान, पहली बार दौलत पहुंची 350 अरब डॉलर के पार

elon muskImage Source: HTIC Global

elon musk: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने दौलत के एक ऐसे शिखर को छू लिया है, जिसकी कल्पना करना भी अन्य कारोबारियों के लिए मुश्किल है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, मस्क की कुल संपत्ति अब 350 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह पहली बार है जब किसी अरबपति ने इस आंकड़े को पार किया है।

मौजूदा साल में मस्क की संपत्ति में 124 अरब डॉलर की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से उनकी नेटवर्थ में 89 अरब डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया।

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में 4 नवंबर के बाद से 47% से अधिक का उछाल देखा गया है। इस तेजी ने उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा किया है। (elon musk)

मस्क की यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यावसायिक कुशलता को दर्शाती है, बल्कि उन्हें एक ऐसे कारोबारी के रूप में स्थापित करती है, जिसने अपने विजन और मेहनत के दम पर इतिहास रच दिया है।

also read: राजस्थान में शादी के बंधन में बंधेगी पीवी सिंधु, जानें कौन है दुल्हा

एलन मस्क ने रचा इतिहास

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की दौलत में जबरदस्त इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, मस्क की कुल नेटवर्थ अब 353 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।

यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले मस्क दुनिया के इकलौते शख्स हैं।

कुछ दिन पहले ही मस्क ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 300 अरब डॉलर का आंकड़ा फिर से पार किया। पहली बार उन्होंने यह उपलब्धि नवंबर 2021 में हासिल की थी, और अब नवंबर 2024 में इसे फिर दोहराया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसी रफ्तार से उनकी संपत्ति बढ़ती रही, तो 2024 के अंत तक मस्क 400 अरब डॉलर के बेंचमार्क को भी पार कर सकते हैं।

एलन मस्क की यह उपलब्धि उनकी कंपनियों, खासकर टेस्ला और स्पेसएक्स के तेजी से बढ़ते प्रदर्शन को दर्शाती है, जो उन्हें नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं।

124 अरब डॉलर का इजाफा

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को एलन मस्क की कुल दौलत में 10.3 अरब डॉलर, यानी 4.3 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इस साल में अब तक उनकी कुल नेटवर्थ में 124 अरब डॉलर, यानी 54 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।

5 नवंबर के बाद से, यानी पिछले करीब एक महीने में, एलन मस्क की कुल नेटवर्थ में 89 अरब डॉलर की वृद्धि देखी गई है। 5 नवंबर को मस्क की कुल नेटवर्थ 264 अरब डॉलर थी, जो अब बढ़कर और भी उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है।(elon musk)

यह बढ़ोतरी मस्क की कंपनियों, खासकर टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रदर्शन में हो रही शानदार वृद्धि को दर्शाती है, जो उनकी संपत्ति में तेजी से इजाफा कर रही हैं।

टेस्ला के शेयरों में बंपर तेजी

वहीं दूसरी ओर टेस्ला के शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिली है. सोमवार को टेस्ला के शेयरों में 3.46 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद कंपनी का शेयर 357.09 डॉलर पर आ गया है.

जबकि 4 नवंबर के बाद से कंपनी के शेयर में 47 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिलेगा. 4 नवंबर को कंपनी के शेयर 242.84 डॉलर पर कारोबार कर रहे थे.

मौजूदा साल में टेस्ला ने निवेशकों को 43.74 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें