Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बालों से लेकर पेट तक मददगार है आंवला, बस ऐसे करें इस्तेमाल

Amla Benefits

Amla Benefits: आंवला, जिसे आयुर्वेद में अपने कई हेल्दी बेनिफिट्स के लिए जाना जाता है। इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और कई तरह के न्यूट्रिशन एलिमेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं।

इस पॉवरहाउस फल को अपनी डाइट में शामिल करें। जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

सर्दी सीजन आते ही हमें कई तरह की समस्याएं हो जाती है। ये हमारी बॉडी को गर्म करने और बीमारियों से भी दूर रखने में मददगार होता है। तो आइए जानते हैं। (Amla Benefits) आंवले के फायदों के बारे में…

also read: छोटा कद, बड़ा दिल…क्यों लड़कों को छोटी कद की लड़कियां पसंद आती हैं

आंवला के फायदे

1. बूस्ट इम्यूनिटी
आंवला में विटामिन सी जैसे हाई न्यूट्रिशन पाए जाते हैं। जो हमारे इम्यून सिस्टम के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं साथ ही ये हमारे शरीर को बीमारियों से भी दूर रखते है।

2. डाइजेशन में सुधार
रोज आंवला को खाने से आपका डाइजेस्टिव सिस्टम अच्छा होता है साथ ही पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कब्ज से भी राहत दिलाता है।

3. बालों के लिए हेल्दी
आंवला हेयर्स फॉलिकल्स को नरिश करने, उनकी जड़ों को मजबूत करने और समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद करता है। जिससे बाल हेल्दी, शाइनी और घने होते हैं।

4. ब्लड शुगर करे कंट्रोल
आंवले में कुछ ऐसे कंपाउंड्स पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करते हैं। जो डायबिटीज वाले मरीजों के लिए असरदार होता है।

कैसे खा सकते है आंवला?

1. आंवला का अचार
आंवले के टुकड़ों को नमक, मसाले और तेल में मिलाकर मसालेदार और तीखा अचार बना सकते है।

2. आंवला पाउडर
आंवले के टुकड़ों को सुखाकर बारीक पीस लें। आप इस पाउडर को अपनी स्मूदी, दही में मिला सकते हैं।

3. आंवले का रस
न्यूट्रिशनल जूस बनाने के लिए फ्रेश आंवले को पानी के साथ मिलाएं और मिठास के लिए आप इसमें थोड़ा सा शहद या गुड़ भी मिला सकते हैं।

Exit mobile version