Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एक्टिव केसेज की संख्या 20 हजार से ज्यादा

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। सोमवार की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में, 3,641 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद देश भर में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर 20,219 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 11 और मौतें हुई हैं। कोरोना की पहले की लहर की तरह ही इस बार भी मरने वालों में उम्रदराज और बीमार लोगों की ही संख्या ज्यादा है।

बहरहाल, देश के छह राज्यों में सबसे ज्यादा केसेज मिल रहे हैं और सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 90 फीसदी मामले सिर्फ 10 राज्यों में मिल रहे हैं। ये वही राज्य हैं, जहां पिछले तीन लहर में सबसे ज्यादा संक्रमण फैला था। महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। उसके अलावा गुजरात, केरल, दिल्ली आदि राज्यों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जिन लोगों की मौत हई उनमें से तीन मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई है, जबकि एक-एक मरीज की मृत्यु दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में हुई है। इसके अलावा, केरल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में चार और नाम जोड़े हैं। भारत में संक्रमण की रोजाना की दर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और वह तीन फीसदी के करीब पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली में तो यह 14 फीसदी से ऊपर है।

Exit mobile version