Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शशि थरूर ने मुशर्रफ के निधन पर शोक जताया

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने रविवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) के निधन पर शोक व्यक्त किया। थरूर ने कहा कि कभी भारत के कट्टर शत्रु रहे मुशर्रफ 2002-2007 के बीच शांति के लिए असली ताकत बन गए थे। तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा, मैं उन दिनों संयुक्त राष्ट्र में सालाना उनसे मिलता था। मुझे वो स्मार्ट, आकर्षक लगते थे। उनकी रणनीतिक सोच बहुत स्पष्ट थी। 

ये भी पढ़ें- http://कियारा आडवाणी का ब्राइडल मेकअप करेंगी स्वर्णलेखा गुप्ता

थरूर ने ट्विटर (Twitter) पर पोस्ट किया पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का एक दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) के कारण निधन (Death) हो गया कभी भारत के कट्टर दुश्मन रहे वह 2002-2007 के बीच शांति के लिए असली ताकत बन गए थे। मैंने संयुक्त राष्ट्र में उन दिनों उनसे हर साल मुलाकात की थी। मुझे वो स्मार्ट, आकर्षक, स्पष्ट रणनीतिक सोच वाले लगते थे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें। मुशर्रफ का रविवार को दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। (आईएएनएस)

Exit mobile version