Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एसजीपीसी ने किया अमृतपाल का समर्थन

punjab politics amritpal

अमृतसर। खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यानी एसजीपीसी उसके बचाव में आगे आई है। एसजीपीसी ने कहा है कि वह अमृतपाल के लिए वकील का बंदोबस्त करेगी और उसके परिवार के सदस्यों को डिब्रूगढ़ ले जाकर अमृतपाल से मुलाकात की भी कोशिश करेगी। गौरतलब है कि रविवार की सुबह अमृतपाल को मोगा के एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया। वह पिछले 36 दिन से फरार चल रहा था।

सिखों की सर्वोच्च संस्था एसजीपीसी ने अमृतपाल सिंह का बचाव करने का फैसला किया है। एसजीपीसी ने अमृतपाल पर हुई कार्रवाई को गैरजरूरी बताया है और कहा जा रहा है कि वह इस मामले को कोर्ट में ले जाने की तैयारी कर रही है। यह भी बताया गया है कि एसजीपीसी अमृतपाल के परिवार को डिब्रूगढ़ ले जाने की इजाजत के लिए कोर्ट जाएगी। अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद रविवार को एसजीपीसी के सदस्यों ने जल्लूपुर खेड़ा में उसके परिवार के सदस्यों ने मुलाकात की।

गौरतलब है कि रासुका के तहत गिरफ्तार अमृतपाल के साथियों में से सिर्फ एक दिलजीत कलसी के परिवार की सदस्य उसकी पत्नी अब तक डिब्रूगढ़ में उससे मिल पाई है। उसी तर्ज पर एसजीपीसी अमृतपाल के परिवार समेत बाकी परिवारों को डिब्रूगढ़ ले जाने और आरोपियों से मिलवाने की कोशिश करेगी। एसजीपीसी की ओर इसकी जानकारी कोर्ट की ओर दी जाएगी।

Exit mobile version