Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी ने मेरा अपमान किया: राहुल

तिरूवनंतपुरम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सरनेम का मामला उठा कर प्रधानमंत्री मोदी ने उनका अपमान किया। भारत जोड़ो यात्रा पूरी करने के बाद पहली बार अपने चुनाव क्षेत्र वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने राज्यसभा में दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा- पीएम ने कहा कि मेरे नाम में गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं है। यह मेरा अपमान है।

राहुल गांधी ने कहा- भारत में पिता का सरनेम लगाते हैं। शायद मोदी ये समझते नहीं हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि अगर नेहरू इतने महान थे तो उनके वंशज उनका सरनेम अपने नाम में क्यों नहीं लगाते हैं। बहरहाल, वायनाड में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अदानी का नाम अपने मुंह पर नहीं लाते हैं। पीएम मोदी राज्यसभा और लोकसभा में अपनी बात रखते हैं, लेकिन एक बार भी अदानी का नाम उनके मुंह पर नहीं आता है। इसका मतलब है कि सरकार इस दलदल में बुरी तरह फंसी हुई है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा- जांच से सरकार क्यों भाग रही है?

राहुल गांधी ने कहा- पीएम खुद का बहुत ताकतवर समझते हैं। उन्हें लगता है कि सब उनसे डर जाएंगे। लेकिन उन्हें शायद पता नहीं कि वे आखिरी शख्स होंगे, जिनसे मुझे डर होगा। मैंने संसद में जो भी कहा सच कहा था और इसलिए मेरे मन में डर नहीं था। मेरे अपमान से कुछ नहीं होगा। सच तो सामने आ ही जाएगा। राहुल ने आगे कहा- मेरा चेहरा देखिए और जब वे बोलते हैं तो उन्हें देखिए। देखिए बोलते हुए उन्होंने कितनी बार पानी पीया। पानी पीते हुए भी उनके हाथ कांप रहे थे।

अपने भाषण से कई वाक्य हटाए जाने का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा- मेरे भाषण के एक हिस्से को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया लेकिन पीएम के शब्द नहीं हटाए गए। मैंने किसी का अपमान नहीं किया। मैंने जो कहा उसके संबंध में मुझे सबूत दिखाने के लिए कहा गया था और मैंने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सबूत के साथ हर बिंदु को हटा दिया है। उन्होंने कहा- इस देश में हर किसी के लिए संसद की कार्यवाही देखना, देश में क्या हो रहा है यह जानना इंपोर्टेंट है। पीएम और अदानी के बीच सांठगांठ को समझना इंपोर्टेंट है।

Exit mobile version