Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कर्नाटक में भाजपा पर राहुल का हमला

बेंगलुरू। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन कर्नाटक में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक और मुख्यमंत्री पद खरीदने में यकीन करती है। राहुल ने राज्य सरकार को 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार बताते हुए कहा कि कर्नाटक के लोगों को भाजपा को 40 से ज्यादा सीट नहीं देनी चाहिए। राहुल ने चुनावी रैलियों के अलावा अलग अलग जगहों पर युवाओं और किसानों से संवाद भी किया।

अपनी यात्रा के दूसरे दिन सोमवार की शाम को राहुल ने हंगल में जनसभा को संबोधित किया और कहा- भारतीय जनता पार्टी का विधायक कहता है कि मुख्यमंत्री पद को ढाई हजार करोड़ रुपए में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब आपके भविष्य की कीमत भाजपा के मुताबिक ढाई हजार करोड़ रुपए है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- इनको 40 नंबर अच्छा लगता है। इस बार आप लोग इनको 40 सीटें दीजिएगा। राहुल ने जनसभा में कहा- जब प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार की बातें करते हैं तब उनके मंच पर चारों तरफ कर्नाटक के 40 फीसदी वाले नेता खड़े रहते हैं। मोदी जी कहते थे कि वे भ्रष्टाचार से लड़ते हैं, लेकिन जो भ्रष्ट व्यक्ति नहीं हैं, उन्हें पार्टी से निकाल रहे हैं। इसका मतलब आप भ्रष्टाचार के लिए लड़ते हो।

राहुल ने सोमवार को पहले रामदुर्ग में रैली को संबोधित किया। वहां उन्होंने कहा- आजकल सरकार का दो-तीन अरबपतियों पर ही फोकस है, जबकि किसानों, मजदूरों और छोटे वेंडरों पर होना चाहिए। अरबपतियों को बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है और अगर कुछ हो जाता है तो आसानी से माफ हो जाता है लेकिन किसानों का कर्ज कभी माफ नहीं होता। उन्होंने जीएसटी पर भी सवाल उठाया और कहा कि यह बहुत मुश्किल ढांचा है, जो लोगों को समझ में नहीं आता है।

राहुल ने कहा- जब हमारी सरकार दिल्ली में आएगी तो हम इस जीएसटी को बदल देंगे। एक टैक्स और कम से कम टैक्स होगा। इससे पहले राहुल ने गडग में युवाओं से संवाद भी किया। जहां उन्होंने कहा कि वे सरकार में आने के बाद अपने सभी वादे पूरे करेंगे। सुबह में उन्होंने किसानों से संवाद किया था। इससे पहले रविवार को कर्नाटक पहुंचने के बाद राहुल हुबली में समाज सुधारक बसवन्ना की जयंती समारोह में शामिल हुए थे।

Exit mobile version