Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

संसद में हंगामे के कारण कार्यवाही ठप्प

नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र समाप्त गुरुवार को समाप्त हो जाएगा लेकिन उससे एक दिन पहले बुधवार को भी दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा। बजट सत्र के दूसरे चरण में पहले दिन से हंगामा शुरू हुआ था जो अभी तक जारी है। लगातार 14वें दिन संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही इस हंगामे की वजह से बाधित हुई। दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद अदानी-हिंडनबर्ग मामले पर संयुक्त संसदीय समिति, जेपीसी की मांग को लेकर अड़े हैं।

कांग्रेस सांसदों ने बुधवार को भी काले कपड़े में ब्लैक प्रोटेस्ट जारी रखा। राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने के दिन यानी 23 मार्च से कांग्रेस इस तरह से प्रदर्शन कर रही है। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई पहले दो बजे तक स्थगित कर दी गई। दो बजे कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा होने लगा। इस पर दोनों सदनों की कार्रवाई को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 13 मार्च को शुरू हुआ संसद का बजट सत्र छह अप्रैल यानी गुरुवार को खत्म हो जाएगा।

बहरहाल, बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। गौरतलब है कि संसद के इस सत्र में भाजपा की रणनीति लगभग रोज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाई। दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई, जिसमें 12 पार्टियों के नेता शामिल हुए। तृणमूल कांग्रेस ने इस बैठक में हिस्सा लिया हालांकि शिव सेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता इसमें शामिल नहीं हुए। डीएमके, राजद, सपा, जदयू, आप, मुस्लिम लीग, सीपीआई, सीपीएम आदि पार्टियों के नेता बैठक में शामिल हुए।

संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन यानी गुरुवार की रणनीति को लेकर भी विपक्षी पार्टियों ने चर्चा की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को सभी विपक्षी पार्टियां संसद भवन से विजय चौक तक या इजाजत मिलने पर कांस्टीट्यूशन क्लब तक तिरंगे झंडे के साथ मार्च करेंगी। विपक्षी नेता विजय चौक या कांस्टीट्यूशन क्लब में साझा प्रेस कांफ्रेंस भी कर सकते हैं। विपक्षी पार्टियों ने संसद सत्र के बाद भी अदानी समूह से जुड़े मामले में प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया है।

Exit mobile version