Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

संपत्ति विवाद में नवीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या

पटना। बिहार (Bihar) के गोपालगंज जिले (Gopalganj District) में घर से स्कूल जा रहे नवीं कक्षा के एक छात्र की बुधवार को चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। घटना बरौली थाना क्षेत्र (Barauli Police Station) के बाटरडेह गांव में सुबह 6.30 बजे की है। बरौली थाना के एसएचओ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक उज्ज्वल कुमार (Ujjwal Kumar) ने छात्र प्रतीक कुमार पटेल (Prateek Kumar Patel) के गले पर चाकू से वार कर दिया।

ये भी पढ़ें- http://मप्र में कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले मदरसों का रिव्यू होगा

प्रतीक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या का कारण प्रतीक और आरोपी के परिवारों के बीच संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। कुछ साल पहले प्रतीक के पिता अजय पटेल (Ajay Patel) की भी चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पिता की मौत के बाद प्रतीक बाटरडेह गांव में अपने मामा के घर पर रह रहा था। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच-27 पर छात्र के शव को रखकर प्रदर्शन किया। (आईएएनएस)

Exit mobile version