Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल, उपेंद्र कुशवाहा नई पार्टी बनाने को तैयार!

पटना | बिहार में जबरदस्त राजनीतिक भूचाल आया हुआ है। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की जदयू को बचाने के लिए बड़े उलटफेर की संभावना बनती जा रही है। ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा की बैठक में नई पार्टी के गठन का राजनीतिक प्रस्ताव लाया गया है और वह पारित भी हो गया है। आपको बता दें कि, उपेंद्र कुशवाहा पटना में जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ दो दिवसीय बैठक कर रहे हैं।

उपेंद्र कुशवाहा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव बैठक में उपेंद्र कुशवाहा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ है। जिसके लिए उन्हें पार्टी के नाम, झंडा और कई जिम्मेदारियों के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में कुशवाहा समाज की जमकर भागीदारी देखने को मिल रही है। बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तेजश्वी यादव को विरासत सौंपने की बात कहे जाने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने किसी का नाम लिए बिगैर कहा विरासत उनको सौंपने का फैसला भविष्य को बर्बाद करने वाला है।

उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि, सीएम साब से हमने आम जनता और लोगों के हित की बात कही। जब नीतीश कुमार को अपने घर विरासत संभालने वाला नहीं मिला, तो उन्हें पड़ोसी के घर में विरासत संभालने वाला दिखा। मुझे आप सबने जो जबाबदेही दी है उसको मैं निभाउंगा। ऐसे में माना जा रहा है कि बैठक में आज दूसरे दिन उपेंद्र कुशवाहा बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

Exit mobile version