Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने मानी बात, कहा- हो गया देश दिवालिया, आतंकवादियों की पनाहगाह है पाक!

khawaja asif

Image Credit - Times of India

नई दिल्ली | Pakistan News: भुखमरी और आर्थिक तंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान को लेकर उनके ही मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। आखिरकार पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने भी स्वीकार कर ही लिया कि उनका देश पाकिस्तान अब दिवालिया हो चुका है।

आतंकवाद की शुरुआत पाकिस्तानी नेताओं ने ही की
रक्षा मंत्री आसिफ ने शनिवार को अपने देश की पोल खोलते हुए कहा कि हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं। सियालकोट में एक समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने अपने दिल की बात को दुनिया के सामने जग जाहिर कर दिया। उन्होंने कहा कि नौकरशाह और राजनेताओं ने बड़ी गलतियां की हैं। आतंकवाद हमारा मुकद्दर बन गया है। आतंकवाद की शुरुआत पाकिस्तान के नेताओं ने ही की थी। हम आतंकवाद को खुद लेकर आए थे।

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान की पोल खोलते हुए आगे कहा कि, डेढ़ साल पहले आतंकवादियों को देश में बसने दिया गया और खतरनाक खेल खेले गए। पाकिस्तान में आलोचकों को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। देश की मौजूदा स्थिति के लिए व्यवस्था, नौकरशाही और राजनेताओं को जिम्मेदार है।

कराची पुलिस मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले पर दुख जताते हुए और सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि, सुरक्षाबलों ने पूरी रात आतंकवादियों का बहादुरी से मुकाबला किया है। मंत्री आसिफ ने कहा कि आतंकवाद किसी भी धर्म या संप्रदाय में अंतर नहीं करता है। धर्म के नाम पर आतंकवाद का इस्तेमाल कीमती जान लेने के लिए किया जाता है। ऐसे में पूरे देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है और तभी इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकती है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद पाकिस्तान के काले कारनामों का खुलासा करते हुए दुनिया की भी आंखे खोलकर रख दी है कि, भारत लगातार इस सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की कोशिश करता रहा है। इसके बावजूद उस पर एक्शन नहीं लिया गया।

Exit mobile version