Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मौत से पहले आराम से घूमती दिखी निक्की, आखिरी Video आया सामने

Nikki Yadav

Image - Social Media

नई दिल्ली | Nikki Yadav Murder: श्रद्धा मर्डर केस के बाद अब हरियाणा के झज्जर में निक्की यादव मर्डर केस ने सनसनी मचा दी है। झज्जर की रहने वाली 22 साल की निक्की यादव की उसके ही प्रेमी साहिल गहलोत ने बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को एक ढाबे की फ्रिज में छिपा दिया था। इस मर्डर केस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या दम घुटने की वजह से हुई है। निक्की के गले पर निशान मिले हैं। इसी के साथ अब निक्की की मौत से पहले का भी एक वीडियो सामने आया है।

सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है। ये वीडियो निक्की की मौत से कुछ देर पहले का बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज से मिले इस वीडियो में निक्की अपने फ्लैट के सीढ़ियों में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर सभी हैरान है कि, इसके कुछ देर बाद ही उसकी हत्या हो जाएगी।

यह वीडियो साउथ दिल्ली की उस बिल्डिंग का है बताया जा रहा है कि जहां निक्की रहती थी। ये फुटेज 9 फरवरी की बताई जा रही है। इसमें देखा जा सकता है कि, निक्की किस तरह से आराम से अपार्टमेंट में सीढ़ियां चढ़कर जा रही है।

प्रेमी साहिल गहलोत गिरफ्तार
Nikki Yadav Murder: निक्की यादव की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके प्रेमी साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया है। साहिल की उम्र 24 साल बताई जा रही है। पुलिस पुछताछ में आरोपी साहिल ने कबूल किया है कि 9 और 10 फरवरी की मध्य रात्रि में उसने निक्की की हत्या की थी। जब निक्की को पता चला कि साहिल किसी दूसरी लड़की से शादी करने वाला है तो दोनों के बीच जमकर झगड़ा हो गया और गुस्से में साहिल ने मोबाइल फोन के डेटा केबल से निक्की का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

Exit mobile version