Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तमिलनाडु : एनआईए ने पीएफआई से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े केंद्रों पर छापेमारी (Raid) की, जो 2047 तक भारत को इस्लामिक राज्य बनाने के लिए युवाओं को आतंकी प्रशिक्षण देने के लिए कैंप चला रहे हैं। चेन्नई, मदुरै, डिंडीगुल, थेनी, तिरुवट्टियूर और तिरुचि सहित दस स्थानों पर सुबह छापेमारी शुरू हुई। एनआईए ने प्रतिबंधित पीएफआई के मदुरै क्षेत्र के अध्यक्ष मोहम्मद कासिर (Mohd Kasir) को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- http://यूपी निकाय चुनाव में गाजियाबाद के पांच बागी उम्मीदवार पार्टी से निष्कासित

सूत्रों ने कहा कि वे पीएफआई के ठिकानों पर छापा मार रहे थे, जो 2047 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने के लिए युवाओं को आतंकी प्रशिक्षण देने के लिए कैंप चलाते थे। सूत्र ने कहा, हम उन लोगों के घर छापा मार रहे हैं, जो 2047 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने के लिए युवाओं को आतंकी प्रशिक्षण देने के लिए कैंप चला रहे थे। इस संबंध में हमने पहले 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के दफ्तरों पर भी छापे मारे गए हैं। एजेंसी ने छापेमारी के सिलसिले में और जानकारी नहीं दी है। (आईएएनएस)

Exit mobile version