Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार

देहरादून। राजधानी देहरादून (Dehradun) के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। ऋषभ पंत को अब आईसीयू (ICU) से निकाल कर प्राइवेट वार्ड (private ward) में शिफ्ट कर दिया गया है। पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है।

मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। साथ ही ऋषभ पंत के पैर के लिगामेंट का इलाज कहां होगा, इसका निर्णय बीसीसीआई (BCCI) को लेना है।

भारतीय क्रिकेट टीम के धुंआधार बल्लेबाज ऋषभ पंत का दो दिन पहले दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कार का एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और उसके पलटने के बाद कार में आग लग गई जिसमें पंत बाल-बाल बच गए। रुड़की के पास हुए इस हादसे में घायल पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनको देहरादून के मैक्स अस्पताल में रैफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।(आईएएनएस)

 

Exit mobile version