Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उप्र के पूर्व मंत्री पर चलेगा मुकदमा

बलिया (उत्तर प्रदेश)। बलिया (ballia) की एक अदालत (court) भाजपा के नेता (BJP leader) एवं पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला (Anand Swaroop Shukla) एवं चार अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास (attempted murder) के 10 साल पुराने मामले में सुनवाई करेगी। मामले में चार अन्य आरोपी आशुतोष पांडे, रत्नेश यादव, विवेक सिंह और अविनाश सिंह हैं।

वादी के अधिवक्ता दिनेश तिवारी ने मंगलवार को कहा कि विशेष न्यायाधीश हुसैन अहमद अंसारी ने छह फरवरी को कहा था कि सांसद-विधायक अदालत शुक्ला एवं चार अन्य के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई करेगी।

छात्र नेता सुधीर ओझा (Sudhir Ojha) ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और आरोप लगाया था कि 15 जनवरी, 2013 को बलिया शहर में सतीश चंद्र कॉलेज (Satish Chandra College) में आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला किया था। (भाषा)

 

Exit mobile version