Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सड़क हादसे में एडीजे पूनम त्यागी की मौत

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में तैनात अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (पॉक्सो) (Additional District Judge (POCSO) पूनम त्यागी (Poonam Tyagi) की मंगलवार को कार हादसे में मौत (killed) हो गई। जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें एडीजे (ADJ) और उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और दोनों को सैफई के पीजीआई ले गए, जहां डॉक्टरों ने एडीजे को मृत घोषित कर दिया, वहीं ड्राइवर का इलाज चल रहा है।एडीजे पूनम त्यागी दो दिन की छुट्टी के बाद अपनी कार से मैनपुरी लौट रही थीं।

क्षतिग्रस्त कार को पुलिस चौकी उरावर में भिजवा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पूनम के पति मेरठ के एक कोर्ट में तैनात हैं। शव का पोस्टमार्टम सैफई पीजीआई में कराया जा रहा है। (आईएएनएस)

Exit mobile version