Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तुर्की में मृतकों की संख्या 31,643 पहुंची

अंकारा। तुर्की में कुछ दिन पहले तीन बार भूकंप (earthquakes) से मरने वालों (death) की संख्या बढ़कर 31,643 हो गयी है। आपदा और आपातकाल प्रबंधन प्राधिकरण (Disaster and Emergency Management Authority) (एएफएडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एएफएडी ने बताया कि तुर्की और सीरिया में छह फरवरी को लगातार तीन जबरदस्त भूकंप आए थे, जिसमें अभी तक 31,643 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 1,58,165 लोग घायल हो गए हैं। (वार्ता)

Exit mobile version