Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

झारखंड सरकार ने विनय कुमार चौबे को आईपीआरडी सचिव बनाने का फैसला वापस लिया

रांची। झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Information and Public Relations Department) के सचिव का शुक्रवार शाम अतिरिक्त प्रभार सौंपा था लेकिन सरकार ने श्री चौबे को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव बनाने के फैसले को वापस ले लिया है।

राज्य के कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने शुक्रवार देर रात इस आशय की अधिसूचना जारी की।

उल्लेखनीय है कि श्री चौबे वर्तमान में मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर पदस्थापित हैं। इसके अलावा श्री चौबे को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव, प्रबंध निदेशक जूडको और प्रबंध निदेशक, ग्रेटर राँची विकास एजेन्सी (जीआरडीए) का अतिरिक्त प्रभार है। (वार्ता)

Exit mobile version