Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हिमाचल में पर्यटकों की संख्या 90 फीसदी वृद्धि

शिमला। मनाली में बर्फबारी (Snowfall) और अटल सुरंग (Atal tunnel) देखने की दीवानगी और शिमला (Shimla) शहर में बिना बुकिंग के पर्यटक वाहनों के प्रवेश निषेध ने नए साल (New Year) पर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पर्यटकों की संख्या बढ़ा दी है।

मनाली (Manali) होटलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बाताया कि अटल सुरंग (रोहतांग) में पर्यटक आ रहे हैं, इससे लाहौल स्पीति तथा कुल्लू जिलों में पर्यटकों की संख्या बढ़ गयी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मनाली में हिमपात भी पर्यटकों के बीच प्रमुख आकर्षण है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों की संख्या में लगभग 90 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

उन्होंने कहा कि सोलंग में गोंडोला, हामटा में इग्लू, मनाली और उसके आसपास शीलकालीन खेल गतिविधियां, अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोटर्स मनाली द्वारा पेश किए जाने वाले ‘स्कीइंग’ और ‘स्नोबोर्डिंग’ भी पर्यटकों के बीच आकर्षण का प्रमुख केंद्र है । (भाषा)

Exit mobile version