Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

झारखंड सीएम के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से दूसरे दिन भी ईडी की पूछताछ जारी

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अधिकारी झारखंड के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का (Rajeev Arun Ekka) से दूसरे दिन मंगलवार को पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले 27 मार्च को भी अरूण एक्का यहां ईडी कार्यालय (ED Office) में उपस्थित हुए थे।

ईडी ने सोमवार को करीब दस घंटे तक 1994 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी श्री एक्का से पूछताछ की थी। ईडी ने उनसे जानना चाहा कि मनी लांड्रिंग के संदिग्ध विशाल चौधरी के पास उनके विभाग के आधिकारिक दस्तावेज कैसे मिले। (वार्ता)

 

Exit mobile version