Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

डब्ल्यूएफआई के लिए निगरानी समिति गठित

नई दिल्ली। केन्द्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय (Union Ministry of Sports and Youth Affairs) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India)(डब्ल्यूएफआई-WFI) के लिए निगरानी समिति के गठन की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ेः बृजभूषण इस्तीफा नहीं देंगे

समिति खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए यौन दुराचार (sexual misconduct), वित्तीय अनियमितताओं (financial irregularities) और प्रशासनिक चूक (administrative lapses) के आरोपों की जांच करेगी। समिति चार सप्ताह में जांच पूरी करेगी। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष (WFI President) ने जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

वार्ता)

Exit mobile version