Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 17 उम्मीदवार घोषित

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly elections) के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। कांग्रेस चुनाव विभाग के प्रभारी मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) ने शनिवार को बताया कि त्रिपुरा विधानसभा के चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) ने किया है।

इसे भी पढ़ेः त्रिपुरा चुनाव में कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारक

सूची में जो 17 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं उनमें पार्टी विधायक सुदीप राय बर्मन, पूर्व विधायक आशीष कुमार साह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विराजित सिन्हा शामिल है। श्री बर्मन को अगरतला विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है जबकि श्री साह को बारडोली सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष कैलाशसर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

इसे भी पढ़ेः त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बोरदोवाली से लड़ेंगे चुनाव

गौरतलब है कि त्रिपुरा विधानसभा की सभी 60 सीटों के लिए 16 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती दो मार्च को की जाएगी। (वार्ता)

Exit mobile version