Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लद्दाख में विकास के लिए सभी प्रयास करेंगे: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार लद्दाख (Ladakh) के लोगों का जीवन सरल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने लद्दाख के सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) के एक ट्वीट को टैग करते हुए यह टिप्पणी की, जिसमें नामग्याल ने कहा था कि मोदी सरकार ने लद्दाख को सभी मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 2025 तक पूरी होने वाली 4.1 किलोमीटर लंबी शिंकुन ला सुरंग के निर्माण के लिए 1681.51 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है।

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से लोकसभा सदस्य नामग्याल ने कहा, लद्दाख के सबसे पिछड़े क्षेत्र जांस्कर की लुंगनाक घाटी के निवासियों ने इस फैसले के लिए मोदी जी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। नामग्याल के ट्वीट को टैग करते हुए मोदी ने ट्विटर पर लिखा, हम लद्दाख के लोगों के लिए जीवन को आसान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। (भाषा)

Exit mobile version