Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीबीआई निदेशक चयन के लिए उच्च-स्तरीय समिति की आज बैठक

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau Of Investigation) (सीबीआई cbi) के निदेशक का चयन करने के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति की बैठक शनिवार शाम होने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। समिति में प्रधानमंत्री, भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता शामिल होते हैं।

लोकसभा में किसी भी दल के नेता प्रतिपक्ष के लिए आवश्यक सीट न मिल पाने की स्थिति में संबंधित नियम में संशोधन किया गया है, जिसके अनुसार, नेता प्रतिपक्ष न होने की स्थिति में सबसे बड़े दल के नेता को समिति में शामिल किया जाता है। समिति अगले सीबीआई प्रमुख का चयन कर सकती है या मौजूदा सुबोध कुमार जायसवाल को सेवा विस्तार दे सकती है, जिनका निर्धारित दो साल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त होने वाला है।

महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी और मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त जायसवाल ने 26 मई, 2021 को सीबीआई की बागडोर संभाली थी। सीबीआई निदेशक की नियुक्ति दो साल के लिए की जाती है। कार्यकाल पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है। (भाषा)

 

Exit mobile version