Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजौरी का दौरा करेंगे

नई दिल्ली/जम्मू। रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह शनिवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी का दौरा करेंगे, जहां आतंकवादियों (terrorists) द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद (jawans martyred) हो गए और एक शीर्ष अधिकारी घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के जम्मू पहुंचने और राजौरी (Rajouri) का दौरा करने की संभावना है। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी होंगे। इस दौरान, उन्हें कांडी वन क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ेः जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन त्रिनेत्र जारीः राजौरी में एक आतंकी ढेर, दूसरा घायल

राजौरी जिले के कांडी वन क्षेत्र में शुक्रवार को सेना के आतंकवाद-विरोधी अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में पांच जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मुठभेड़ स्थल का दौरा किया। इस दौरान, उन्हें कमांडरों द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ के ताजा घटनाक्रमों की जानकारी दी गई। (भाषा)

 

Exit mobile version