Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

देश में कोविड संक्रमण से दो मरीज की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (corona) के छह सक्रिय मामले कम होने के साथ इनकी कुल संख्या घटकर 2,509 रह गयी है और सक्रिय मामलों (active cases) की दर 0.1 प्रतिशत है। इस बीच कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों (death) की संख्या बढ़कर 5,30,718 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी बनी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.12 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 56,997 टीके लगाए गए हैं। देश में राहत की बात यह रही कि इसी अवधि में 204 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,46,534 हो गयी है और स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटे में नौ राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।

देश की आर्थिक नगरी महाराष्ट्र में कोरोना को एक सक्रिय मामला बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 134 हो गयी है। इस दौरान 30 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,2288 तक पहुंच गयी है और राज्य में इस महामारी से एक मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा 1,48,418 हो गया है। इसके अलावा देश को सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के 10 सक्रिय मामला घटने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 29 हो गयी है। इस दौरान 14 लोगों के स्वस्थ होने से इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 21,04,476 तक पहुंच गयी है और राज्य में इस महामारी से एक और मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा 26,634 हो गया है।

पिछले 24 घंटों में दक्षिण भारत के कर्नाटक में 17 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 278 हो गयी है। जबकि इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,31,646 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,308 पर बरकरार है। केरल में 11 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,421 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,814 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,563 स्थिर है। इसके अलावा राजस्थान में चार सक्रिय मामले बढ़े हैं और गोवा और हरियाणा में दो-दो, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, ओडिशा, पुड्डुचेरी और उत्तराखंड में क्रमश: एक-एक मामले बढ़े हैं। (वार्ता)

 

Exit mobile version