Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भाजपा से ‘हाथ मिलाने के बजाय मरना पसंद करेंगे’: नीतीश कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भाजपा (BJP) के साथ फिर से गठबंधन की संभावना को सोमवार को खारिज करते हुए कहा कि वह अपने पूर्व सहयोगी दल के साथ ‘हाथ मिलाने के बजाय मरना पसंद करेंगे।’

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता ने भाजपा को यह भी याद दिलाया कि गठबंधन में रहते हुए उसे मुस्लिमों समेत उनके सभी समर्थकों के वोट मिलते थे जो भाजपा की हिंदुत्व (hindutva) की विचारधारा को लेकर हमेशा ‘सतर्क’ रहे हैं। उन्होंने भाजपा के उस दावे की भी खिल्ली उड़ायी कि उसे राज्य में अगले साल आम चुनावों में 40 लोकसभा सीटों में से 36 सीटें मिलेगी।

कुमार ने दोहराया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा उनके पिता लालू प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के ‘निराधार’ आरोपों के बाद 2017 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में उनकी वापसी एक ‘भूल’ थी। (भाषा)

Exit mobile version