Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बक्सर में किसानों ने पुलिस वाहन फूंके

बक्सर। बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में चौसा थर्मल बिजली संयंत्र (Chausa thermal power plant) के द्वारा अधिग्रहित भूमि (land acquisition) के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने बुधवार को पुलिस की गाड़ियों को तोड़फोड़ कर आग लगा दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चौसा थर्मल पावर प्लांट के द्वारा अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर चल रहे किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया। उग्र लोगों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी। उग्र लोगों ने प्लांट के गेट पर आग लगा दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हवाई फायरिंग कर उग्र लोगों को शांत करने की कोशिश की। इसके पूर्व मंगलवार को किसानों ने प्लांट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया था।

इस बीच मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। (वार्ता)

Exit mobile version