Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मद्रास हाईकोर्ट : अन्नाद्रमुक महासचिव चुनाव पर 24 मार्च को फैसला

चेन्नई। मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) की एकल पीठ ने रविवार को कहा कि वह अन्नाद्रमुक (AIADMK) महासचिव चुनाव (General Secretary Election) के खिलाफ याचिका पर 22 मार्च को सुनवाई करेगी और फैसला 24 मार्च को सुनाया जाएगा। अन्नाद्रमुक महासचिव का चुनाव 26 मार्च को होना है और मतगणना 27 मार्च को होगी। मद्रास हाईकोर्ट के एकल न्यायाधीश ने पूछा कि जब संकल्पों से संबंधित मामला न्यायालय में लंबित है तो चुनाव की घोषणा क्यों की गई। 

ये भी पढ़ें- http://जम्मू-कश्मीर सड़क हादसे में 14 घायल

हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति कुमारेश बाबू (Kumaresh Babu) ने कहा कि सभी चुनाव प्रक्रियाएं संचालित की जा सकती हैं। के. पलानीस्वामी (EPS) पक्ष ने बहस के दौरान कहा कि पार्टी की वोटर लिस्ट काफी पहले तैयार हो चुकी है और बिना चुनाव कराए पार्टी काम नहीं कर सकती। ईपीएस पक्ष ने अदालत में यह भी तर्क दिया कि 1.5 करोड़ कैडर वाली पार्टी में एक प्रतिशत ने भी पार्टी के अपदस्थ समन्वयक ओ पन्नीरसेल्वम (OPS) का समर्थन नहीं किया है। ईपीएस गुट ने यह भी कहा कि अदालत पार्टी के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। (आईएएनएस)

Exit mobile version